Monday, May 19, 2025

भीषण गर्मी के बाद अब मौसम विभाग का अलर्ट:पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी बढ़ाएगी परेशानी, 48 घंटे बाद होगी राहत की बारिश



राजस्थान में मई महीने में जून जैसे गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जहां आम आदमी को परेशान कर दिया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी आम आदमी की परेशानी बढ़ा सकती है। भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में आम आदमी की परेशानी बढ़ा सकती है।


20 जिलों में तापमान पहुंचा 45 डिग्री पार

राजस्थान में लगातार चल रही और भीषण गर्मी के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद शुक्रवार को प्रदेश के 20 जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इनमें बाड़मेर पिलानी जैसलमेर फलोदी बीकानेर चूरू श्रीगंगानगर धौलपुर नागौर संगरिया और करौली में तापमान 46 डिग्री को पार कर गया है। वहीं माउंट आबू में 37.5 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।


22 मई से 60 किमी. की रफ्तार से चलेगी आंधी

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले 48 घंटो में एक बार फिर मौसम परिवर्तन होगा। जिसके बाद लगातार बढ़ रहे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की सम्भावना है। शर्मा ने बताया की प्रदेश में 22 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर में आंधी-अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी होगी। वहीं आंधी-अंधड़ और बारिश का असर 23 मई को और ज्यादा बढ़ने की सम्भावना है।


इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने के साथ ही बारिश आम आदमी को भीषण गर्मी से राहत दे सकती है। शर्मा ने कहा कि नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के सक्रीय होने से 25 मई से शुरू होने वाले नौ-तपा के दौरान भी दो दिन तक लू से राहत मिल सकती है। लेकिन इसके बाद 28 मई से एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।


धौलपुर- बाड़मेर में 47 पार पंहुचा तापमान


राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के अजमेर 44, भीलवाड़ा 43.9, वनस्थली 45.6, जयपुर 45.5, पिलानी 46.5, सीकर 44, कोटा 45.5, चित्तौडगढ़़ 45, डबोक 42.6, बाड़मेर 47.1, जैसलमेर 46, जोधपुर 45.1, फलौदी 46, बीकानेर 46.5, चूरू 46.6, श्रीगंगानगर 46.2, धौलपुर 47.1, नागौर 46.1, अंता 45.9, डूंगरपुर 45.2, संगरिया 46.8, जालौर 45.2, सिरोही 43.9, सवाई माधोपुर 45.7, करौली 46.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like