मंदिरों में लोगों ने भगवान या फिर शहीद जवानों की मूर्तियों की पूजा करी होगी. लेकिन कहीं-कहीं महापुरुषों के मंदिर बनाकर उनकी पूजा की जाती है. लेकिन क्या आपने कभी साईकिल या गाड़ी की पूजा होते देखा है. ऐसे में चलिए आज एक ऐसे मंदिर के बारे में आपको बताएंगे जहां भगवान् की नहीं बल्कि बुलेट की पूजा की जाती है।
Bullet Baba Temple in Rajasthan
इसे अंधविस्वास कहें या कोई चमत्कार लेकिन यह सच है की राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान् का नहीं बल्कि लोग एक मोटरसाइकल की पूजा -अर्चना करते है। यह मंदिर राजस्थान के रोपर जिले में जोधपुर पाली हाइवे (NH-50) के पास पाली जिले में मौजूद है। इस मंदिर में लग श्रद्धा भाव के साथ रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को पूजते है और मान्यता है की जो भी इस मोटरसाइकल की पूजा करता है उसकी मोनकामना पूर्ण हो जाती है। यह मंदिर ‘बुलेट बाबा’ के तौर पर भी काफी प्रख्यात है।
चेन से बांधने के बाद भी वापस पहुंच गई बाइक
दरअसल राजस्थान में पाली शहर के पास चोटिला गांव में ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह राठौड़ के नाम पर इस मंदिर निर्माण किया गया था। लगभग 30 साल पहले ओम सिंह राठौड़ की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव और बाइक दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया लेकिन दूसरे दिन बाइक थाने से गायब हो गई थी। जब पुलिस ने बाइक की तलाश की तो वह दुर्घटना वाली जगह पर मौजूद थी।
बाइक को थाने लाने के बाद वह रोज इसी तरह से गायब हो घटना स्थल पर पहुंच जाती। ऐसा माने जाने लगा की इस मोटरसाइकल पर दिव्य आत्मा मौजूद है। जो फिर एक मंदिर का निर्माण किया गया और जोरों शोरों से इस मंदिर में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की पूजा की जाती है और ऐसा भी कहा जाता है की इस मंदिर में आये भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
बुलेट की पूजा करने से उस जगह पर कभी नही हुआ एक्सीडेंट
लोग भारी संख्या में इस मंदिर में बुलेट की पूजा करने के लिए दूर-दूर से आते हैं. शराब को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. लोगों का मानना है कि यह बुलेट उनकी रक्षा करती है और कोई भी दुर्घटना होने से उन्हें बचाती है. वहीं गांव वालों का यह भी कहना है कि जब से उस जगह पर मंदिर बन गया तब से अभी तक एक्सीडेंट नहीं हुआ है.
Bullet Baba Temple, Bullet Temple, Bullet Baba Temple in Rajasthan, Bullet Baba Ka Mandir, Rajasthan Bullet Baba Temple, om banna temple, om banna mandir, ओम बन्ना मंदिर, बुलेट बाबा मंदिर, ओम बन्ना की कहानी, om banna story in hindi, om banna temple news hindi -www.extrapoint.in