Saturday, September 21, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2007 पर बन रही वेब सीरीज इस दिन होगी रिलीज, 15 भारतीय खिलाड़ी आयेंगे नजर



Web Series On T20 WC 2007: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। टी20 वर्ल्ड कप 2007 का यादगार लम्हा एक बार फिर फैंस टीटी पर देख पाएंगे, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज बन रही है। इस बेव सीरीज का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से अनाउंस जरूर कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें : भारतीय टीम में होगा बड़ा बदलाव, हार्दिक पांड्या बनेंगे भारतीय T20 टीम के नए कप्तान


प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस सीरीज में T20 WC 2007 में शामिल रहे 15 खिलाडियों का रोल प्ले किया जाएगा। खास बात ये है कि इस सीरीज में वर्ल्ड कप की रियल और रील दोनों फुटेज होंगे। इस सीरीज का एक तिहाई हिस्सा शूट हो चुका है।


कब रिलीज होगी T20 World Cup 2007 पर बनी वेब सीरीज?


जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में बड़े एक्टर्स इंडियन क्रिकेटर्स का रोल प्ले कर रहे हैं। यह सीरीज अगले साल के मिड में रिलीज होगी। यानी जून-जुलाई महीने में यह आपको OTT प्लेटफार्म पर देखने मिल सकती है।


T20 World Cup 2007 का फाइन भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था


आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में 15 साल पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2007) के पहले संस्करण में इतिहास रचा था। उस वक्त एक युवा टीम ने खिताब जीतकर दुनिया को चौंका दिया था। जोहान्सबर्ग के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत अर्जित की थी।


धोनी की कप्तानी में जीता था पहला टी 20 विश्वकप


आपको बता दें कि T20 World Cup 2007 में T20i फॉर्मेट का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था। पहले ही सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में इंडिया ने यह खिताब जीता था, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like