Friday, April 04, 2025

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जडेजा ने रचा इतिहास, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड



भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागुपर में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 248 रन ही बना पाई। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा का धमाल देखने के मिला। 3 विकेट लेने के बाद जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।


नागपुर वनडे में रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में महज 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने जो रूट, जैकब बेथेल और आदिल रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 3 विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने अपने 600 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जडेजा अब 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।


इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की भी लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई, लेकिन इस मैच में रूट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इस मैच में जो रूट 31 गेंदों पर महज 19 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने वनडे क्रिकेट में जो रूट को 12वीं बार आउट किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जडेजा 11 बार वनडे क्रिकेट में आउट कर चुके हैं।


इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।


इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बैथेल, ब्राइड कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like