भारत ने इंग्लैंड को पहला वनडे 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले।
इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 67 बॉल पर 52 और जैकब बेथेल ने 64 बॉल पर 51 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 26 बॉल पर 43 रनों की पारी भी खेली। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
लियम लिविंगस्टन 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने हैरी ब्रूक (शून्य) और बेन डकेट (32 रन) को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा।
कप्तान जोस बटलर (67 बॉल पर 52 रन) अक्षर पटेल का शिकार बने। जो रूट (19 रन) को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। फिल सॉल्ट (43 रन) रन आउट हुए।
लिविंगस्टन आउट, हर्षित को तीसरा विकेट
36वें ओवर में इंग्लैंड ने छठा विकेट गंवाया। लियम लिविंगस्टन 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने हैरी ब्रूक (शून्य) और बेन डकेट (32 रन) को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा।
बटलर 52 रन बनाकर आउट, अक्षर ने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की
33वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड ने 5वां विकेट गंवाया। यहां कप्तान जोस बटलर 67 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। बटलर ने भारत में पहली वनडे फिफ्टी बनाई।
रूट अंपायर्स कॉल पर आउट, जडेजा ने चौथी बार आउट किया
19वें ओवर में इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया। यहां जो रूट 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। जडेजा ने रूट को वनडे में चौथी बार पवेलियन भेजा है। जडेजा की मिडिल स्टंप की बॉल रूट के घुटने के ऊपर लगी। वे इसे बैकफुट पर जाकर खेलना चाहते थे।
भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर फील्ड अंपायर ने रूट को आउट करार दिया, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज ने DRS की मांग की। रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले पर बिना लगी हुई गई थी, गेंद मिडिल स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लग रही थी। ऐसे में रूट को अंपायर्स कॉल के चलते बाहर जाना पड़ा।
राणा के ओवर में 2 विकेट, डकेट के बाद ब्रूक आउट
इंग्लिश पारी के 10वें ओवर में हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को पवेलियन की राह दिखाई। 2 पॉइंट्स में पढ़िए...
हर्षित ने तीसरी बॉल पर हार्ड लेंथ पर रखी, जिसे डकेट पुल करने की कोशिश कर रहे थे। बॉल पूरी बल्ले पर नहीं आई और मिडविकेट की ओर गई। जहां यशस्वी जायसवाल ने पीछे की ओर दौड़ते हुए छलांग लगाई और कैच पड़ा। डकेट ने 29 बॉल पर 32 रन बनाए।
हर्षित के ओवर की आखिरी बॉल जो कि मिडिल स्टंप पर थी। ब्रूक ने बैक ऑफ लेंथ बॉल ने ग्लांस करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद ग्लव्स पर जाकर लगी और विकेटकीपर की ओर चली गई। जहां राहुल ने बाई ओर डाइव लगाकर आसान सा कैच पकड़ा।
यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम हैं, जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी। टीम इंडिया ने पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बैथेल, ब्राइड कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
इंग्लिश टीम को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराकर मोमेंटम भारतीय टीम के पास हैं। टीम ने पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा।