भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए अहमदाबाद की धरती पर बड़ा करिश्मा कर दिया है। वह एशियाई सरजमीं पर सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली एशिया में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने ये कारनामा 340 पारियों में किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 353 पारियों में ऐसा किया था। हालांकि अब सचिन को पछाड़ते हुए कोहली आगे निकल गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार रन पूरा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
विराट ने इस मैच में एक नहीं बल्कि 2 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया। वह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
विराट कोहली ने इस मैच में 55 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। वह शानदार लय में नजर आ रहे थे और चारों दिशा में शॉट खेल रहे थे। लेकिन आदिल रशीद की बाहर जाती गेंद पर वह डिफेंस करने के प्रयास में कॉट बिहाइंड (कीपर कैच)हो गए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 7 चौके और 1 छक्के अपने नाम किए।
कोहली के अलावा गिल ने 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 112 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 78 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक 12 रन बनाकर आउट हुए।