Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली जब मैदान पर होते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होता ही है। आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में विराट कोहली ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। खास बात ये है कि अजहरुद्दीन का ये रिकॉर्ड 25 साल तक अटूट रहा, अब जाकर ये टूटा है।
IND vs PAK LIVE : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की पल-पल की अपडेट्स और लाइव स्कोर देखे यहां
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने 448 वनडे मैच खेलकर 218 कैच लपके हैं। इसके बाद नाम आता है रिकी पोंटिंग का। उन्होंने 375 वनडे मैच खेलकर 160 कैच लिए हैं। इसके बाद अब तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आ गया है। इससे पहले तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने वनडे करियर में 334 वनडे मैच खेलकर 156 कैच लिए थे। लेकिन विराट कोहली ने 299 मैचों में ही 157 कैच लेकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अब वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अजहरुद्दीन ने साल 2000 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था, यानी तब से लेकर अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ये कीर्तिमान ध्वस्त नहीं कर पाया था, जो अब टूटा है।
विराट कोहली जल्द ही रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो वे इसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे आगे निकल जाएंगे। विराट कोहली नसीम शाह का कैच कुलदीप यादव की बॉल पर पकड़ा। नसीम ने 16 बॉल पर 14 रन बनाए और कुलदीप ने उनकी पारी का अंत कर दिया। कुलदीप यादव ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए।
चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम उम्मीद के अनुसार रन नहीं बना सकी। पाकिस्तान को पहला झटका जल्द ही लग गया, जब पूर्व कप्तान बाबर आज केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमाम उल हक भी 10 रन बनाकर चलते बने। बीच में साउद शकील और मोहम्मद रिजवान के बीच करीब 100 की साझेदारी हुई। लेकिन जैसे ही वे आउट हुए, टीम के विकेट फिर से गिरने शुरू हो गए। इस तरह से पाकिस्तानी टीम भारत के सामने बड़ा टारगेट नहीं रख पाई है।