Friday, April 04, 2025

IND vs PAK Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11



IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगे। भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि मेन इन ब्लू ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था, जबकि पाकिस्तान टीम का हौसला पस्त है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का खाता खोला था। पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो का होने वाला है। वह हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी। हालांकि, भारतीय टीम भी अपने जीत के काफिले को आगे बढ़ाना चाहेगी। रोहित शर्मा पाक के खिलाफ ऐसी प्लेइंग इलेवन लेकर उतर सकते हैं।


पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गिल ने अपनी आखिरी 4 पारियों में 2 अर्धशतक के अलावा 2 शतक बनाए हैं। जबकि रोहित भी बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार लय में नजर आए थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी दोनों ही खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में होंगे।


तीसरे नंबर पर विराट कोहली मोर्चा संभाल सकते हैं। हालांकि विराट कोहली पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक पारी खेलकर आउट हुए थे। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मोर्चा संभाल सकते हैं, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं।


स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव का पत्ता कट सकता है, उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की उम्मीद है। कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन यूनिट का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है। शमी को पिछले मैच में 5 सफलता मिली थी, जबकि राणा ने भी 3 विकेट लिए थे।


पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like