Tuesday, April 08, 2025

IND vs PAK : भारत ने हाई-वोल्टेज मुकाबले में में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट ने जड़ा शतक



भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 22 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।


शुभमन गिल (46 रन) को अबरार अहमद और कप्तान रोहित शर्मा (20 रन) को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। इस पारी में पहला रन बनाने के साथ ही रोहित ने बतौर ओपनर 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं।


इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया। टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सऊद शकील ने इकलौती फिफ्टी लगाई। उन्होंने 62 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन ) के साथ 104 रन की साझेदारी की।


कोहली ने सबसे तेज 14 हजार रन बनाए

कोहली ने 287 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों के रिकॉर्ड को ब्रेक किया।


इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, यह पिच बाद में धीमी हो सकती है।


टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि पाकिस्तान में फखर जमान की जगह इमाम उल हक को मौका मिला है।


टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारतीय फैंस की नजरें रोहित-कोहली और मोहम्मद शमी पर टिकी हैं, जबकि पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी पर हैं।


भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा।


2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था।


बेशक यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, पर पाकिस्तान के लोगों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान में टीम इंडिया के फैन्स भी हैं। वह चाहते हैं कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीते।


दोनो टीमों की प्लेइंग-11


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।


पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like