शुभमन गिल की सेंचुरी और मोहम्मद शमी के 5 विकेट की मदद से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की। टीम ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया। दुबई में बांग्लादेश की टीम 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से शुभमन गिल ने 101 और केएल राहुल ने 41 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 5 और हर्षित राणा को 3 विकेट मिले।
बांग्लादेश से तौहिद हृदोय ने शतक लगाया, रिशाद हुसैन को 2 विकेट मिले। पहला मैच जीतकर भारत ने ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है।
229 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत के बाद 144 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर शुभमन गिल फिर भी एक एंड पर टिक गए, उन्होंने कप्तान रोहित के साथ 69 रन की पार्टनरशिप की। फिर 5वें विकेट के लिए राहुल के साथ 87 रन जोड़े और टीम को जीत दिला दी। शुभमन 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे।उन्होंने वनडे करियर की 15वीं फिफ्टी पूरी की।
विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रिशाद हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा (41 रन) को तस्कीन अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई।
रोहित ने वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 261 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वे विराट कोहली के बाद सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बैटर बने। कोहली 14 हजार वनडे रन के करीब हैं।
बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदोय ने सेंचुरी लगाई। उन्होंने 118 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। जाकिर अली 68 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए।
मोहम्मद शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 104 मैचों में 200 विकेट पूरे किया।
विराट कोहली ने वनडे में 156वां कैच पकड़ा है। वे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर्स में पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के बराबर आ गए हैं।
भारत-बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।
ग्रुप-ए के इस मुकाबले से दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने-अपने कैंपेन का आगाज कर रही हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। दोनों ने 2-2 खिताब जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को पहले खिताब की तलाश है।
भारत-बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।
भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, जाकीर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।