Sunday, May 04, 2025

Corona Vaccination: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, दिसंबर तक सभी 94 करोड़ युवाओं को लग जाएगी वैक्सीन, जानें क्या है रणनीति



केंद्र सरकार ने अपनी कोरोना वैक्सीनेशन रणनीति बदलने के साथ ही दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी 94 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना तैयार की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि जुलाई तक टीकाकरण के लिए 53.6 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध हैं. जबकि सभी 94 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अगस्त-दिसंबर के बीच 133.6 करोड़ और खुराक देने की व्यवस्था की जा रही है.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इन 53.6 करोड़ वैक्सीन खुराकों में से लगभग एक तिहाई या 18 करोड़ खुराक सीधे राज्य सरकारों या अस्पतालों द्वारा खरीदी गई थीं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अगस्त से दिसंबर तक कोविशील्ड की 50 करोड़, कोवैक्सिन की 38.6 करोड़, बायोलॉजिकल ई से 30 करोड़, स्पुतनिक वी की 10 करोड़ और जाइडस कैडिला की पांच करोड़ खुराक उपलब्ध होगी.



94 करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध

जनवरी से दिसंबर तक देश के टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाले टीकों की कुल संख्या 187.2 करोड़ तक पहुंच जाएगी. भूषण ने कहा कि ये 94 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त होगा. उपलब्ध खुराक की संख्या में और वृद्धि होगी अगर फाइजर, मॉडर्न, जॉनसन एंड जॉनसन जैसी कंपनियों की खुराक उपलब्ध है, साथ ही घरेलू फर्म जेनोवा के साथ-साथ हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे नाक स्प्रे भी उपलब्ध हैं.


‘आने वाले दिनों में बढ़ेगी टीकाकरण की गति’

स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में टीकाकरण की क्योंगति बढ़ेगी कि जून के लिए 12 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं. रूस के स्पुतनिक वी पर, कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (IUA) दिया जाने वाला तीसरा टीका घरेलू स्तर पर पांच और कंपनियों द्वारा विकसित किया जाएगा, दो के अलावा जो पहले से ही शॉट पर काम कर रहे हैं.


केंद्र के अनुसार, 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मई में पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा स्वयं वैक्सीन खरीदने का अनुरोध किया था. इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और त्रिपुरा शामिल हैं.

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like