विराट कोहली की गिनती भारत के महान खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया के लिए खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही और धमाकेदार पारी के कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। लेकिन रोहित 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली ने संभाल ली। उन्होंने क्लासिक पारी खेलते हुए 121 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 10 चौके लगाए। उनका वनडे क्रिकेट में ये 49वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन ने भी वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए थे। इसके अलावा लिमिटेड ओवर के क्रिकेट (इंटरनेशनल क्रिकेट) में कोहली के 50 शतक हो गए हैं। उन्होंने 49 शतक ODI में और 1 शतक T20I में लगाया है। इसी के साथ वह लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- 50 शतक, ODI-49 और T20I-1
सचिन तेंदुलकर- 49 शतक, ODI-49 और T20I-0
रोहित शर्मा- 35 शतक, ODI-31 और T20I-4
रिकी पोंटिंग- 30 शतक, ODI-30 और T20I-0
पिछले दशक में विराट कोहली ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। वह भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |