वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। अब आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए वॉर्म-अप शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को अपने वॉर्म अप मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने हैं।
वनडे वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले सभी 10 टीमें 50-50 ओवर के दो-दो मैच खेलेंगी। ये मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 29 सितंबर से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच से होगी। इससे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को भारत की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का पूरा मौका मिलेगा।
भारतीय टीम 30 सिंतबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी और दूसरा वॉर्म अप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेलना है। वहीं, पाकिस्तान की टीम वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे और टीमों को मैचों के दौरान अपने 15-खिलाड़ियों वाले स्क्वाड के सभी प्लेयर्स को मैदान में उतारने की अनुमति होगी।
वर्ल्ड कप के लिए वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल
शुक्रवार 29 सितंबर
1. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
3. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
शनिवार 30 सितम्बर
1. भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
सोमवार 2 अक्टूबर
1. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
मंगलवार 3 अक्टूबर
1. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. भारत बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
3. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को बड़ा मैच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |