IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से 16 सदस्यीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
चेन्नई में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी, इस पर तमाम क्रिकेट फैंस मंथन करने में जुटे हुए हैं। इस बीच इस रिपोर्ट में हम टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 क्या होगी, उसके बारे में चर्चा करेंगे।
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल एक समय टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आते थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट क्रिकेट सीरीज में उनके क्रम में बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ओपनिंग के बजाय वनडे क्रिकेट की तरह नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह भी लगभग पक्की ही नजर आ रही है। दलीप ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत ने अच्छे प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऋषभ पंत को अगर टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में शामिल करता है तो ध्रुव जुरेल को मौका मिलना मुश्किल होगा।
पहले टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान का खेलना मुश्किल है। माना जा रहा है कि वो दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम के साथ बने रहेंगे। वहीं, टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने वाले मीडियम पेसर यश दयाल का भी प्लेइंग-11 में शामिल हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम संभवत: तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ जाएगी। जबकि, टीम स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और अनुभवी रवींद्र जडेजा पर अपना भरोसा रखेगी। ऐसे में यश दयाल और चाइनामैन कुलदीप यादव दोनों ही गेंदबाजों को पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |