Tuesday, November 19, 2024

IPL Auction Live Streaming : 405 खिलाड़ी..10 टीमें.. आज दिखेगा आईपीएल के ऑक्शन का रोमांच, फ्री में ऐसे देख सकेंगे लाइव



IPL Mini Auction: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी (IPL Auction) में 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास ऑक्शन पर्स में कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं. इस रकम से इन टीमों के पास कुल 87 खिलाड़ी चुनने का विकल्प है. इन 87 खाली स्लॉट्स के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 405 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है.


1. IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कहां होगा?



इस बार नीलामी केरल के कोच्चि शहर में रखी गई है.



2. ऑक्शन कब और कितनी बजे से शुरू होगा?



IPL ऑक्शन 23 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.


3. क्या ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट होगा?



जी हां, ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा.



4. क्या ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी?



हां, इस ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकेगी.IPL 2023 Mini Auction: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन को सभी को बेसब्री से इंतजार था और आखिरकार ये घड़ी समाप्त हो चली है। ऑक्शन में मिनी ऑक्शन में पहले 10 फ्रेंचाइजियों ने 991 खिलाड़ियों में से 369 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, लेकिन इसके बाद टीम के कहने पर 36 खिलाड़ियों को और जोड़ा गया है। लिहाजा अब ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों की संख्या 405 हो गई है। ये ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।


2 करोड़ के बेस प्राइज वाले 19 खिलाड़ी


केन विलियमसन, राइली रुसो, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्न, आदिल रशीद, ट्रेविस हेड, रासी वान डर डसेन, जिमी नीशम, क्रिस लिन, क्रैग ओवर्टन और जैमी ओवर्टन, कैमरून ग्रीन, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, फिल सॉल्ट


1.5 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट


सीन एब्बोट, नाथन कूल्टर-नाइल, , जाय रिचर्डसन, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक और टाइमल मिल्स, जेसन रॉय, राइली मेरिडिथ, शेर्फन रदरफोर्ड, डेविड मलान, विल जैक्स, एडम जम्पा।


1 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट


मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, जो रूट, हेनरिक क्लासेन, अकील होसैन, मुजीब-उर रहमान, तब्रैज शम्सी, डेरिल मिचेल, मोहम्मद नबी, काइल जेमिसन, एंड्रयू टाई, ल्यूक वुड, डेविड वीसे, मोजेज हेनरिक्स, मैट हेनरी, रोस्टन चेज और रहकीम कॉर्नवॉल, शाई होप, टॉम लैथम, माइकल ब्रैसवेल।


IPL 2023 Auction: टीम के पास बचे हुए पैसे


हैदराबाद- 42.25 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ रुपए

मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़ रुपए

चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ रुपए

दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ रुपए

गुजरात टाइटंस- 1925 करोड़ रुपए

राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ रुपए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8.75 करोड़ रुपए

कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ रुपए


आईपीएल 2023 नीलामी का सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा?


आईपीएल 2023 नीलामी (IPL Auction 2023 Live Telecast) का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।


आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023 Live Streaming) की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?


आईपीएल ऑक्शन 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (JioCinema) एप पर देख सकते हैं।

 


IPL 2023 के लिए ऑक्शन की कुछ खास बातें


Iऑक्शन क लिए शार्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें 119 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है. बाकी 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ (सबसे ज्यादा) है. इस कैटगरी में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ और 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइज एक करोड़ है. सनराइजर्स हैदराबाद के ऑक्शन पर्स में सबसे ज्यादा पैसा (42.25 करोड़) और कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में सबसे कम पैसा (7.05 करोड़) है.

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like