Saturday, August 02, 2025

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, नसीम शाह एशिया कप से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह



पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट की वजह से एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इससे पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है। नसीम की जगह 20 साल के एक युवा खिलाड़ी को मौका मिला है। 


Asia Cup 2023 IND vsBAN Live :भारत -बांग्लादेश मैच की पल-पल की अपडेट्स और लाइव स्कोर देखे यहां


भारत के खिलाफ मैच के दौरान नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी। इससे वह मैदान से बाहर चले गए थे और अपने 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने भारत के खिलाफ 9.2 ओवर में 53 रन दिए, जिसमें एक मेडन ओवर शामिल था। वह भारत के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। वह बल्लेबाजी करने मैदान पर भी नहीं उतरे थे। 


नसीम शाह की जगह जमान खान को टीम के साथ जोड़ा गया है। जमान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 6 टी20 मैचों में 32.5 की औसत से 6.66 की इकोनॉमी से चार विकेट हासिल किए हैं। नसीम की पाकिस्तान को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में कमी खल सकती है, क्योंकि उन्होंने मौजूदा एशिया कप में 7 विकेट चटकाए हैं। 


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी ठीक हो रहे हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन रऊफ श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं। इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्हें भी भारत के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। उनके बैक अप के तौर पर शाहनवाज दहानी को पहले ही श्रीलंका बुला लिया गया है। पीसीबी ने बयान में कहा कि ये दोनों तेज गेंदबाज हमारी संपत्ति हैं और मेडिकल टीम के पैनल द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। मेडिकल पैनल वर्ल्ड कप से पहले उनकी बेहतरीन देखभाल  करेगा। 

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like