कभी मैदान पर अपनी तूफानी बॉलिंग और स्विंग्स से विरोधी टीम के परखच्चे उड़ाने वाले क्रिकेटर इरफान अभिनेता बन गए हैं। जी हां आपने सही सुना। इरफान पठान जल्द ही फिल्म कोबरा (Cobra) से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। इरफान पठान (Irfan Pathan) की फिल्म कोबरा का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें वे शानदार रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं।
टीजर को इतना पसंद किया जा रहा है कि यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इरफान पठान की इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपर स्टार चियान विक्रम मुख्य भूमिका में हैं।
इरफान पठान फिल्म में एक तुर्की इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि चियान विक्रम एक गणितज्ञ की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म की कहानी क्राइम थ्रिलर लग रही है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक फिल्म के टीजर को 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इरफान पठान के फैन्स उन्हें पहली फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं।
इरफान पठान और चियान विक्रम के अलावा फिल्म कोबरा में श्रीनिधि शेट्टी केएस रविकुमार मिया जॉर्ज और मृणालिनी रवि भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। इरफान पठान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कमेंटेटर की भूमिका में दिखाई देते हैं।
फिल्म का टीजर जारी कर इरफान पठान ने ट्वीट किया
गुजरात के वडोदरा में जन्मे इरफान का जीवन संघर्षों से गुजरा है। उनका लालन पालन एक मस्जिद में हुआ। उनके पिता मस्जिद में मुआजिन थे। हालांकि उनके माता-पिता चाहते थे कि वे इस्लामिक विद्वान बनें लेकिन पठान और उनके भाई ने क्रिकेट में रुचि ली और आज इरफान पठान एक चर्चित चेहरे हैं।
click here to watch trailer