Saturday, September 21, 2024

क्यों गिरती है आकाशीय बिजली, इन इलाकों में गिरती है सबसे ज्यादा बिजली



अधिकतर मानसून आने के बाद या बरसात के मौसम बिजली गिरने और कड़कने की घटना सामने आती है। वही इसे लोगों द्वारा आकाशीय घटना या प्राकृतिक आपदा मानते हुए चुप-चाप रहा जाता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान से बिजली क्यों कड़कती है।


 सामान्य भाषा में कहें तो बादलों के 2 समूह जब आपस में टकराते हैं तो बिजली चमकती है। इसके पीछे का साइंस ये है कि जब हवा और बारिश की बूंदों के बीच घर्षण होता है तो इससे बारिश की बूंदें आवेशित होती हैं यानी चार्ज हो जाती हैं। फिर जब पॉजिटिव चार्ज वाले बादल के समूह निगेटिव चार्ज वाले बादल के टुकड़े से टकराते हैं तो बिजली पैदा होती है और इससे तेज रोशनी चमकती है।


कुछ खास इलाकों में ज्यादा बिजली क्यों गिरती है

जवाब : NASA के अधिकारिक डेटा के मुताबिक पूर्वी भारत की ब्रह्मपुत्र घाटी में औसतन अप्रैल से मई के बीच हर महीने में दुनिया में सबसे ज्यादा बिजली गिरती है। इसके अलावा वार्षिक लाइटनिंग रिपोर्ट 2021-2022 के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने के मामले में MP और महाराष्ट्र टॉप राज्य हैं। हालांकि, बिहार और UP जैसे राज्यों ने मध्य प्रदेश से आधे स्ट्राइक के साथ दोगुना नुकसान उठाया है।


जानिए कैसे बचे बिजली से..

बिजली मैकेनिक से कहकर घर में तडि़त आघात (यह एक प्रकार का एंटीना होता है, जो बिजली के दौरान अर्रि्थग का काम करता है।) लगवाना चाहिए। आंधी आते ही टीवी, रेडियो, कंप्यूटर सभी का मोडेम और पॉवर प्लग निकाल दें। इलेक्ट्रिक अप्लाएंसेस को ऑफ कर देना चाहिए। इस दौरान मोबाइल यूज करने से बचें। नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें। बिजली उपकरणों से दूर रहें। बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें रेडिएटर, फोन, धातु के पाइप, स्टोव इत्यादि। पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जाने से बचें। खुले मैदान में होने पर किसी बिल्डिंग में छिपने की कोशिश करें। गीले कपड़ों की वजह से व्रजपात का असर कम हो जाता है। आकाशीय बिजली का तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी ज्यादा होता है। बिजली मिली सेंकड से कम समय के लिए ठहरती है। यदि बिजली किसी व्यक्ति पर गिरती है तो सबसे ज्यादा असर उसके सिर, कंधे और गले पर होता है। बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना दोपहर के वक्त होती है। बिजली का असर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर होता है।




क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like