Saturday, August 02, 2025

राजस्थान के कई जिलों पेट्रोल पंप हुए खाली, पुलिस की सुरक्षा में बंटा पेट्रोल-डीजल, जानें इसकी वजह



राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल का संकट (Petrol Crisis in Rajasthan) गहराता ही जा रहा है। कुछ तेल कम्पनियां डिमांड के मुताबिक पेट्रोल और डीज़ल की सही से आपूर्ति नहीं कर रही है, जिस वजह से तेल की किल्लत हो गई है। हालात यह है कि अपनी गाड़ियों में तेल डलवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है। जिसके चलते राजधानी जयपुर (Jaipur Petrol Pumps) में पुलिस की सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल बांटा जा रहा रहा है। 



जानकारी के मुताबिक राजस्थान में एचपीसीएल और बीपीसीएल के कई पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीज़ल उपलब्ध नहीं होने के बोर्ड लग चुके है। राजस्थान पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक सुधार के आसार भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। 


पेट्रोल/डीजल के किलल्त की वजह?


दरअसल केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद तेल कंपनियों ने सप्लाई कम कर दी है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि इसकी बड़ी वजह है करीब दो हफ़्ते से रिलायंस और एस्सार के पेट्रोल पम्प्स का बंद होना। इन कंपनियों के पेट्रोल पंप बंद होने से भार अन्य कंपनियों के पेट्रोल पम्प्स पर आ गया। 


किलल्त का दूसरा कारण है भारत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी की तरफ़ से कम की जा रही सप्लाई। बगई के मुताबिक़ केवल इंडियन आयल कम्पनी राज्य में पूरी सप्लाई दे रही है। इस संकट की एक वजह ये भी बताई गई है कि पेट्रोलियम कम्पनियों को हो रहा घाटा लगातार बढ़ रहा है और इसकी वजह से कम्पनियां सप्लाई कम दे रही हैं। 


उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कुछ पेट्रोल पम्पों के ड्राई होने के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन मंगलवार दोपहर को राजधानी जयपुर के एचपीसीएल और बीपीसीएल पंपों पर भी पेट्रोल और डीजल खत्म होने लगा और शाम होते-होते शहर के अधिकतर पंप ड्राई हो गए। ऐसे में देर रात आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। जयपुर के रामगढ़ मोड़, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, प्रताप नगर और विद्याधर नगर के कुछ इलाकों में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी। जिसके बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। ऐसे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और पेट्रोल पंप पर पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल दिया गया। 


राजस्थान में करीब 3 हजार पेट्रोल पंप बीपीसीएल और एचपीसीएल कंपनी के हैं। जहां से हर दिन पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की जाती है,लेकिन पिछले कुछ समय से एचपीसीएल और बीपीसीएल कंपनी की ओर से पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति को रोक दिया गया है। बता दें कि राजस्थान में लगभग हर दिन 25 लाख लीटर पेट्रोल और 1 करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है। 

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like