Monday, November 25, 2024

IND vs CAN : कनाडा के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका



India Predicted Playing XI vs Canada, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया का ग्रुप चरण में आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के साथ है। अपने से कमजोर इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं।


IND vs CAN Live : भारत और कनाडा मुकाबले की पल-पल की अपडेट्स और लाइव स्कोर देखे यहां


T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ न्यूजीलैंड


दरअसल, ब्लू टीम ग्रुप चरण में अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों को जीतते हुए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टूर्नामेंट की गंभीरता को देखते हुए अगले मैच में कैप्टन और कोच इन 3 बड़े खिलाड़ियों को मौका दें सकते हैं। उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 


जारी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अबतक बेहतरीन खेल दिखाया है। उम्मीद है कैप्टन रोहित शर्मा बड़े मुकाबलों से पूर्व हार्दिक पंड्या को कनाडा के खिलाफ आराम दे सकते हैं। इसके अलावा युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह पर टीम में मौका दे सकते हैं। यशस्वी तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं। माना जा रहा है कि वह अमेरिकी और कैरेबियन पिचों पर हिट साबित हो सकते हैं, लेकिन मैच की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अबतक मौका नहीं मिला है।


टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अगले मैच में आराम मिल सकता है। शुरुआती दो मुकाबलों में अपनी उम्दा गेंदबाजी से ब्लू टीम को जीत दिलाने वाले बुमराह की जगह टीम में कुलदीप यादव को जगह मिल सकता है। कुलदीप मौजूदा समय में दुनिया के मशहूर स्पिनरों में से एक हैं। उम्मीद है बड़े मुकाबलों से पहले जरुर कैप्टन रोहित शर्मा एक बार उनकी धार को चेक करना चाहेंगे। 


इंटरनेशनल क्रिकेट में चोट से वापसी कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। उनकी शानदार फॉर्म को देख फैंस के साथ-साथ कैप्टन रोहित शर्मा भी आश्वस्त हो गए हैं। उम्मीद है उन्हें अगले  मैच में आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल में अपने बल्ले का जौहर दिखाने वाले स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। 


कनाडा के खिलाफ कुछ इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11 


यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like