Monday, November 25, 2024

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ न्यूजीलैंड



T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पूर्व चैंपियन श्रीलंका की टीम पहले ही विदा हो चुकी है। अब ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों में न्यूजीलैंड का भी नाम जुड़ गया है। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में खराब शुरुआत की है। टीम ने अपने 2 ही मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस हार ने टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि टूर्नामेंट में अभी उसे 2 मैच और खेलने हैं। लेकिन उसके सुपर-8 में पहुंचने के तमाम रास्ते बंद हो चुके हैं।


IND vs CAN Live : भारत और कनाडा मुकाबले की पल-पल की अपडेट्स और लाइव स्कोर देखे यहां


Sa vs NEP : टी20 वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से हराया


न्यूजीलैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी थे। केन विलियमसन की उगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम को इस टी20 वर्ल्ड कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के पहले ही चरण से बाहर हो गई है।


न्यूजीलैंड की टीम ने 8 जून से अपने अभियान की शुरुआत की थी। पहला मैच अफगानिस्तान के हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से धाराशाई हो गई। न्यूजीलैंड के महज 2 बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा छू सके। जबकि 1 भी बल्लेबाज 20 रन का स्कोर भी नहीं बना पाया।


न्यूजीलैंड इस मैच में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, लेकिन टीम 15.2 ओवर में ही महज 75 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी। इस हार ने ही न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम का सामना 13 जून को मेजबान वेस्टइंडीज की टीम से हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी फिर से बुरी साबित हुई। टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई।


न्यूजीलैंड की टीम पहले चरण में ग्रुप-C का हिस्सा है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा और पीएनजी की टीम भी शामिल हैं। ग्रुप से टॉप की 2 टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है। जबकि न्यूजीलैंड, युगांडा और पीएनजी टूर्नामेंट में सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।


न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं। टीम के 2 मैच बचे हुए हैं। ये मैच 15 जून को युंगाडा और 17 जून को पीएनजी (पापुआ न्यू गिनी) के खिलाफ खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम इन दोनों मैचों को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई चाहेगा।


न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। टीम 2021 के वर्ल्ड कप में उपविजेता भी रह चुकी है। न्यूजीलैंड ने 2007 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और 2009, 2010 व 2012 के वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय किया था। 2014 के विश्व कप में न्यूजीलैंड सुपर-10 तक पहुंची। इसके बाद 2016 व 2022 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। 2021 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है। ये पहली बार है कि न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like