टी-20 वर्ल्डकप के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है। भारत-आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचा। हिटमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर हिटमैन ने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
टी20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी का आगाज किया और टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने किया था।
विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में 4038 रन हैं, जबकि बाबर आजम ने टी20 में कुल 4023 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने अपने 152वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। रोहित ने सबसे कम गेंद खेलकर यह कीर्तिमान अपने नाम स्थापित किया है। रोहित शर्मा ने 4000 रन पूरे करने के लिए 2861 गेंद खेली हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रन
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के विश्वकप में अबतक 1142 रन और महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्डकप में 1016 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने इस मैच में तीन छक्के जड़े हैं। वह 600 छक्के लगाने वाले दुनिया नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने कुल 553 छक्के जड़े हैं।
क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |