Saturday, September 21, 2024

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाडी को मिली टीम की कमान



 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। इस साल की शुरुआत में सभी फॉर्मेट में बांग्लादेश का कप्तान बनाए जाने वाले नजमुल हुसैन शांतो ही इस टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे।


RR vs RCB : एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, क्वालीफायर-2 SRH से होगा मुकाबला


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड के साथ दो खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व में भी रखा है। दरअसल, तस्कीन अहमद फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अगर वह फिट नहीं होते हैं टीम में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है। 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शामिल हैं। बता दें शाकिब अल हसन साल 2007 से टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। शाकिब अल हसन इस बार अपना 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। जिन्होंने  लगभग एक साल के अंतराल के बाद हाल ही में टी20I क्रिकेट में वापसी की थी।


शाकिब को जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के आखिरी दो टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था और अब वह टीम के साथ अमेरिका जाने के लिए तैयार हैं। वहीं, टीम में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। 


अफिफ हुसैन और हसन महमूद रिजर्व के रूप में टूर्नामेंट में जाएंगे। ऐसे में 25 मई तक तस्कीन अहमद के फिट ना होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हसन महमूद को टीम में जगह मिल सकती है। बता दें 17 T20I खेलने वाले 24 साल के तेज गेंदबाज हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में सिलहट में अफगानिस्तान के खिलाफ T20I मैच खेला था। बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ रखा गया है, उनका पहला मुकाबला 7 जून को डलास में श्रीलंका के खिलाफ होगा।


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम: 

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। 


ट्रैवलिंग रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like