Saturday, September 21, 2024

RR vs RCB : एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, क्वालीफायर-2 SRH से होगा मुकाबला



राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 4 विकेट से मात देने के साथ उनका कप जीतने का सपना तोड़ दिया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस टारगेट का पीछा 19 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर कर लिया।


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली के बिना खेलेगी टीम इंडिया, इस दिन होगा मुकाबला


राजस्थान की टीम के लिए इस मुकाबले में बल्ले से यशस्वी जायसवाल ने 45 और रियान पराग ने 36 रनों की अहम पारियां खेली। अब राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा जिसमें ये मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।


T20 WC 2024 : रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे ओपनिंग, ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11


एलिमिनेटर मुकाबले में 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और टॉम कोलहेर-कैडमोरे की जोड़ी ने तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। कैडमोरे 20 रनों की निजी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान की टीम ने अपना दूसरा विकेट 81 के स्कोर पर गंवाया जो 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।


यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को जल्द ही तीसरा झटका कप्तान सैमसन के रूप में लगा जो सिर्फ 17 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इसके बाद 112 के स्कोर पर राजस्थान की टीम को चौथा झटका ध्रुव जुरेल के रूप में लगा जो 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। यहां से रियान पराग ने एक छोर से पारी को संभालते हुए शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 25 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मैच को पूरी तरह से राजस्थान की तरफ मोड़ दिया।


हालांकि आरसीबी ने मैच में वापसी की कोशिश जरूर की जिसमें 157 के स्कोर पर रियान पराग और उसके बाद 160 के स्कोर पर हेटमायर को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रोवमन पॉवेल ने राजस्थान की टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी निभाते हुए 8 गेंदों में 16 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ आरसीबी के सफर को आईपीएल के 17वें सीजन में खत्म किया। आरसीबी के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट हासिल किया।


इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें कोई भी बल्लेबाज इस अहम मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। विराट कोहली के बल्ले से जहां 33 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं रजत पाटिदार ने 34 जबकि महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम 20 ओवर्स में 172 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी। इस मैच में राजस्थान टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें आवेश खान ने 3, अश्विन ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like