Thursday, July 17, 2025

Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार जलकर हुई राख



भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित (Rishabh Pant Accident) होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई.


IPL Auction में 13.25 करोड़ में बिकने वाले Harry Brook ने T20 लीग से वापिस लिया नाम, फ्रेंचाईजी को लगा बड़ा झटका



इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है.  हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया.


IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सबसे महंगे खिलाड़ी की उंगली में हुआ फ्रैक्चर, नहीं खेल पाएगा टी20 लीग



रुड़की पुलिस के मुताबिक उनके अनुसार उन्हें अचानक झपकी आई थी, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो गया. उनके साथ कोई उनका साथी नहीं था और ना ही ड्राइवर था, वह खुद गाड़ी चला कर अकेले रुड़की में अपने परिवार के पास जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनकी स्थिति ठीक है, वह बात करने की स्थिति में हैं और सही से बात कर रहे हैं.



घायल ऋषभ पंत के कथनानुसार उनको झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में अपने आप ही आग लग गई. क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की आ रहे थे. मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया गया और फिर देहरादून भेजा गया है.

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like