Monday, November 25, 2024

India T20 World Cup Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह



आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है जो वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे।


T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने किया विश्व कप स्क्वाड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह


रोहित शर्मा एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं, विराट कोहली को भी इस टीम में जगह मिली है। दूसरी ओर ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। वहीं, संजू सैमसन और शिवम दुबे भी इस टीम में शामिल किए गए हैं। 


टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भारतीय खिलाड़ियों की नजर लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है।  


टी20 विश्व कप में इस बार युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी देखने को मिलने वाली है। चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उनको बाहर रखा गया था। लेकिन आईपीएल 2024 में चहल का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है अभी तक चहल 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब एक बार फिर से चहल टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।


टी20 विश्व कप के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है। आईपीएल 2024 में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर कुछ खास फॉर्म में नहीं है। इसके अलावा बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है।


टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।


टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ी

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like