Wednesday, July 16, 2025

IPL Auction में 13.25 करोड़ में बिकने वाले Harry Brook ने T20 लीग से वापिस लिया नाम, फ्रेंचाईजी को लगा बड़ा झटका



इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इन दिनों सीमित ओवर के खेल से लेकर टेस्ट फॉर्मेट में भी खलबली मचाई हुई है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से विश्व भर में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी पर हाल ही में हुए आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 13 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया था। इस लिहाज से वह इस साल के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक बन गए थे। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि हैरी ने विदेशी टी20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।


Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार जलकर हुई राख



Harry Brook ने इस टी20 लीग से वापिस लिया नाम



हैरी ब्रूक को इंग्लैंड बोर्ड द्वारा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग से नाम वापिस लेने को कहा गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार (28 दिसंबर) को इस फैसले से उनकी फ्रेंचाइजी जॉबर्ग सुपर किंग्स और आयोजकों क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) को सूचना दी गई है। ईसीबी की ओर से उनका नाम वापिस लेने के पीछे कार्यभार प्रबंधन माना जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने खुलासा किया,


IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सबसे महंगे खिलाड़ी की उंगली में हुआ फ्रैक्चर, नहीं खेल पाएगा टी20 लीग



“चूंकि वह(हैरी ब्रूक) तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए ईसीबी को लगता है कि उन्हें एसए20 खेलने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा है। हमें ईसीबी से कल रात सूचना मिली है। अब उनकी जगह हमें एक प्रतिस्थापन की तलाश करनी होगी।”



सनराइजर्स हैदराबाद ने Harry Brook पर खेला 13.25 करोड़ का दांव



इसके साथ ही आपको बता दें कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय फैंस बड़ी बेसब्री से उन्हें आईपीएल में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी, साथ ही इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।


हैरी के इस प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उनके नाम पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग छिड़ गई थी। अंत में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। हैरी ने अबतक इंग्लैंड के लिए 20 टी20 मुकाबलों में 372 रन बनाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like