आईसीसी ने अब से कुछ ही देर पहले वर्ल्ड कप 2023 के लिए बदले हुए शेड्यूल का ऐलान किया, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा कुल मिलाकर नौ मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है। इसके कुछ ही देर बाद पीसीबी की ओर से एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक चीफ सेलेक्टर बने हैं, उन्होंने पहली बार पाकिस्तानी टीम का ऐलान किया है।
खास बात ये है कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान से भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, उसके लिए भी करीब करीब एक ही जैसी टीम रखी गई है। उम्मीद के अनुसार पाकिस्तान बाबर आजम के ही हाथ में इस बार भी टीम की कमान रखी गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 को खेला जाएगा, इसके बाद 24 तारीख को दूसरा और 24 सितंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा।
पीसीबी के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने बताया कि एशिया कप के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान और इमाम-उल-हक को मौका दिया गया है। वहीं मिडल आर्डर की जिम्मेदारी कप्तान बाबर आजम, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर और सऊद शकील को जगह दी गई है। इस बीच ये भी साफ कर दिया गया है कि सऊद शकील केवल अफगानिस्तान के खिलाफ रहेंगे, वे एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस को जगह दी गई है।
यानी सरफराज अहमद को एक बार फिर से टीम में जगह नहीं मिल सकी है। टीम में स्पिनर्स की जिम्मेदारी शादाब खान मोहम्मद नवाज और उसामा मीर को दी गई है। शादाब खान ही पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान भी चुने गए हैं। फहीम अशरफ के तौर पर टीम में एक ऑलराउंडर भी है, उनकी करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज के तौर पर हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को टीम में रखा गया है।
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इसके चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वहीं बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं पांच सितंबर को भारतीय टीम नेपाल से मैच खेलेगी। इस बार के एशिया कप में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।
एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम को जगह दी गई है। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। सभी टीमें लीग में दो दो मैच खेलेंगी। इसके बाद जो टॉप दो टीमें होंगी, वो सुपर 4 में एंट्री करेंगी। इसके बाद सभी चार टीमें आपस में तीन तीन मैच खेलेंगी। जो दो टीमें प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर रहेंगी, उसके बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम:
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपाध्यक्ष) -कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।