भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी 20 सीरीज पर भारत ने 1-0 से कब्जा जमा लिया। हालांकि तीसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके बाद मैच को टाई करार दे दिया गया। इस सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के साथ ही शानदार प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी। हालांकि संजू सैमसन और उमरान मलिक को किसी भी मुकाबले में जगह नहीं देने पर सवाल भी खड़े हो गए हैं। अब कप्तान ने इन सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हार्दिक पांड्या ने कहा है कि जिन्हें इस श्रृंखला में मौका नहीं मिला, उन्हें निश्चित रूप से भविष्य में एक लंबा रन मिलेगा।
T20 World Cup 2024 : ICC का बड़ा फैसला, बदल दिया टी-20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट, अब इतनी टीमें होंगी शामिल
कौन क्या बोल रहा है फर्क नहीं पड़ता
हार्दिक ने नेपियर में तीसरा टी20 मैच टाई होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है। हेड कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा उसे हम खिलाएंगे। बहुत समय है। सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती और ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते। ये छोटी सीरीज थी। मैं ज्यादा चीजें और चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा।
हुड्डा का दिया उदाहरण
हार्दिक ने अपनी बात को और मजबूत करने के लिए दीपक हुड्डा का उदाहरण देते हुए कहा कि टीम प्रबंधन छठा गेंदबाजी विकल्प चाहता था इसलिए उन्होंने हुड्डा को आजमाया और यह काम कर गया। ऑफ स्पिनर ने दूसरे टी20I में चार विकेट चटकाए और मंगलवार को भी अच्छी गेंदबाजी की।
हुड्डा को गेंद देकर किया सरप्राइज
कप्तान ने कहा- “जैसे मुझे छह गेंदबाजी विकल्प चाहिए थे और वो चीज इस दौरे में आई है। जैसे दीपक ने गेंद डाली है। थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे बल्लेबाज चिप करते रहेंगे तो आपके पास नए गेंदबाज इस्तेमाल करके विरोधियों को सरप्राइज करने के बहुत सारे मौके होंगे। हार्दिक ने मैच टाई होने पर कहा- ‘पूरे ओवर खेलकर मैच जीतना चाहता था, लेकिन यह ऐसा ही है। एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रमण सबसे अच्छा बचाव है।’ हार्दिक अब स्वदेश लौटेंगे। उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। शिखर धवन शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करेंगे।