Monday, November 25, 2024

IND vs BAN : भारत ने इकलौते वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 62 रनों से हराया



टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने इकलौते वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश पर 62 रन की जीत हासिल कर ली। नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीता और 183 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी।


Namibia vs Oman: नामीबिया के खिलाड़ी ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाडी बने


मैच के दौरान भारतीय कप्तान ने बैटिंग में कई एक्सपेरिमेंट किए। पहले सैमसन को ओपनिंग भेजा, वो सिर्फ 1 रन बना पाए। फिर ऋषभ पंत को 3 नंबर पर भेजा और उन्होंने फिफ्टी लगाई। यहां हार्दिक पंड्या ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। सूर्य कुमार ने 31 रन की पारी खेली, स्ट्राइक रेट 172 से ऊपर था।


USA Vs CAN: T20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अमेरिका ने रचा इतिहास, कनाडा को 7 विकेट से हराया


गेंदबाजी में रोहित शर्मा ने 8 बॉलर्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने पावरप्ले के अंदर 4 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई।


बांग्लादेश की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल ने अच्छी बॉलिंग की। उन्होंने एक विकेट लिया और 4 ओवर 26 रन दिए। इकॉनमी 6 रन के करीब रही। 20वें ओवर में हार्दिक के शॉट पर वे चोटिल हो गए और ओवर पूरा नहीं किया। आखिर गेंद तंजीम ने फेंकी।


15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड में इंडिया के बेहतरीन टी-20 प्लेयर्स शामिल हैं, जो अभी-अभी हाईवोल्टेज IPL खेल चुके हैं। टीम के कोच, कप्तान और मैनेजमेंट को सही कॉम्बिनेशन की तलाश रहेगी। जिसके लिए ये वॉर्मअप मैच बड़ा मौका है।


T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज


रिजर्व: खलील अहमद, आवेश खान, शुभमन गिल और रिंकू सिंह


वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम 


नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।


रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद

क्रिकेट जगत की न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें www.extrapoint.in | live क्रिकेट मैच की पल पल की अपडेट्स, और live score देखने के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो करे www.extrapoint.in |

you may also like